Chhattisgarh

शिक्षक हमें शिक्षा और संस्कार दोनों ही प्रदान करते हैं -राजेश्री महन्त

  • शिवानी स्मृति सेवा संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित शिक्षादीप सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर

रायपुर, 06 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास शिवानी स्मृति सेवा संस्थान रायपुर के द्वारा आयोजित शिक्षादीप सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रताप सिंह संस्थापक होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी रायपुर ने किया।

यह कार्यक्रम मैक कॉलेज ऑडिटोरियम समता कॉलोनी में आयोजित हुआ। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा की देवी माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित अनेकों शैक्षणिक संस्थानों के प्रबुद्ध शिक्षकों का तथा स्कूली शिक्षा से हटकर सामाजिक क्षेत्र में अन्य विधाओं में लोगों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लगभग 200 शिक्षक स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए। लोगों को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- शिक्षकों का समाज में अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान है वे हमें न केवल शिक्षा अपितु संस्कार भी प्रदान करते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत जीवन में भले ही कितने ही बड़े से बड़े पद पर क्यों न चला जाए किंतु जब वह अपने शिक्षक से मिलता है तो उसका सम्मान अवश्य ही करता है। शिक्षक भले ही शैक्षणिक कार्यों से अवकाश प्राप्त कर ले किंतु उसके पश्चात भी लोग उन्हें समाज में गुरुजी कह कर के ही बुलाते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि- शिक्षकों का कोई सम्मान नहीं कर सकता! कारण कि शिक्षक अपना संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर देता है। शिक्षकों को समाज को मानवता का पाठ पढ़ाना है, हम तब पढ़ा पाएंगे जब स्वयं मानव बन जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए संदेश में उन्होंने कहा कि -खाना रोटी मां के हाथ का, पीना घर का पानी। पिज़्ज़ा बर्गर कभी ना छूना, बनी रहेगी जिंदगानी।

लोगों को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं विजय चोपड़ा सलाहकार छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष मुकेश शाह ने तथा आभार सचिव राजेश शाह ने व्यक्त किया एवं विधिवत संचालन डॉक्टर आकांक्षा दुबे ने किया। इसमें शिक्षकों के अतिरिक्त अनेक स्कूलों के प्रिंसिपल,प्रबंधक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button