शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रदर्शन: बालाघाट में रैली निकालकर दिया धरना, कहा- पुरानी पेंशन और पदोन्नति पर जल्द लें निर्णय

[ad_1]
बालाघाट19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अपनी मांगों को लेकर 12 दिन से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। शनिवार को बालाघाट में जिले भर के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षक-शिक्षिकाएं स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जमा हुए। यहां से पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नित, पदोन्नित, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर रैली निकाली।
रैली में जिले भर से 5 हजार से अधिक शिक्षक शामिल हुए। इनकी कतार करीब दो किमी लंबी थी। संगठन के पदाधिकारयों ने सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग रखी। सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली सहित नवेगांव थाना का बल भी तैनात रहा। रैली में संघ के जिला अध्यक्ष आशीष बिसेन, सचिव एमंत ठाकरे, अरविंद पारधी, कमलनाथ पाराशर, संजय पांडेय, विवेक गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, अशोक रावड़े तथा आजाद महिला वाहिनी की जिलाध्यक्ष प्रिया शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष उमा मार्को सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

कालीपुतली चौक पर दिया धरना
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से निकली शिक्षकों की रैली हनुमान चौक से होते हुए कालीपुतली चौक पहुंची। यहां शिक्षकों ने रोटरी के किनारे बैठकर 20 मिनट तक सरकार के प्रति जमकर आक्रोश दिखाया। शिक्षकों ने दोनों हाथ उठाकर पेंशन, पेंशन, पेंशन… के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं, सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना मजबूरी है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों की रैली कालीपुतली चौक से कोर्ट रोड, जयस्तंभ चौक से विश्श्वेशरैया चौक कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी सालों पुरानी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली टीआई केएस गेहलोत, भरवेली टीआई नीरज कुमार, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, एसआई विनोद साव, एएसआई गणेश राऊत सहित अन्य मौजूद रहे।

Source link