शिक्षक दिवस पर 3 हजार शिक्षक होंगे सम्मानित: भिंड MLA संजीव सिंह बोले-सनातन धर्म में शिक्षकों का सर्वोच्च स्थान रहा है

[ad_1]

भिंड।42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भिंड विधायक संजीव सिंह । - Dainik Bhaskar

भिंड विधायक संजीव सिंह ।

शिक्षक यानि गुरु का सम्मान करने की परंपरा कोई नई नहीं है,यह परंपरा हमारी सनातन परंपरा है और यही कारण है कि अनादि काल से देश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त है। जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। शिक्षक सम्मान की इस परंपरा को जीवित बनाए रखने का मैं प्रयास कर रहा हूं। रविवार को यह बात संस्कृति मैरिज गार्डन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर टीकम सिंह कुशवाह, अमित जैन भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने सेवाकाल में तो राष्ट्र की सेवा करते हुए बच्चों के भविष्य का निर्माण करता ही है। साथ ही वह समाज का भी मार्ग प्रशस्त करता हैं। शिक्षकों के हाथों में देश का भविष्य होता है।

वर्ष 2018 से लगातारर सम्मान

विधायक कुशवाह ने बताया कि मेरे द्वारा वर्ष 2018 से लगातार शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षक दिवस पर संस्कृति मैरिज गार्डन में भिंड विधानसभा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ शासकीय शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे। सम्मानित शिक्षकों की संख्या 3 हजार से अधिक रहेगी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button