सड़क किनारे से चुराते थे साइन बोर्ड: तीन पकड़े, दो नाबालिग भी शामिल, निर्माण कंपनी ने की थी शिकायत

[ad_1]

बैतूल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को निशाना बनाने वाले एक आरोपी और उसके साथी दो नाबालिगो को पकड़ा गया है। वे आरी से साइन बोर्ड काटकर चुरा लिया करते थे। नेशनल हाइवे की सड़क बना रही कम्पनी पीएलसी के इंजीनियर हरिप्रसाद पिता कालीचरण सिंह (30) निवासी पावर प्लांट बाना बेड़ा ने रिपोर्ट की थी कि अगस्त माह में सोनादेह और भौरा के बीच रोड पर लगे साइन बोर्ड को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 IPC का कायम कर विवेचना की गई।

पुलिस ने टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में मुखबिर लगाकर पतारसी करने पर ग्राम बानाबेहड़ा के छोटू पिता किशोरी धुर्वे (23) साल के घर के आसपास साइन बोर्ड होना पता चला । संदिग्ध छोटू धुर्वे से पूछताछ करने पर ग्राम के दो अन्य नाबालिक लड़कों के साथ मिलकर रोड के किनारे में लगे हुए लोहे के साइन बोर्ड को आरी से काट कर चुराना स्वीकार किया गया। आरोपी तथा नाबालिक बालकों से कुल 10 नग लोहे के साइन बोर्ड बरामद किए गए । आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button