शिक्षक दिवस पर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

कोरबा, 05 सितंबर । न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल परिवार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जश्न रिजॉर्ट में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य डी. एस. राव, उप-प्राचार्या श्रीमती कीर्ति हरित और हेडमास्टर जगजीत सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें NEPS King मोइनुद्दीन अली और NEPS Queen श्रीमती शलिनी नायर का चयन किया गया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
चेयरमैन किशोर कुमार साहू ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शिक्षक समाज का वास्तविक निर्माता है, उनके मार्गदर्शन के बिना किसी भी राष्ट्र का भविष्य सशक्त नहीं हो सकता।” प्राचार्य श्री डी. एस. राव ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
प्राचार्य, उप-प्राचार्या और हेडमास्टर ने भी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षण कार्य को समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर एकता, सहयोग और शिक्षा की उन्नति का संकल्प लिया।