शिक्षक उमेश कुमार राठौर के सहयोग से प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला सेंदरी में हुआ न्योता भोजन का आयोजन

जांजगीर, 08 अप्रैल । न्योता भोजन एक ऐसी योजना है जिसका मूल उद्देश्य समुदाय को विद्यालय से जोड़ना है इस योजना के अंतर्गत बच्चों को एक साथ बैठाकर समुदाय के सहयोग से स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया जाता है। इसी चरण में प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला सेंदरी के शिक्षक उमेश कुमार राठौर जी के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इसमें 270 बच्चों को एक कतार पूर्वक पंक्ति में बैठकर स्वादिष्ट भोजन कराया गया। विद्यालय में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक रहंस लीला कश्यप जी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हम सबको व बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में मददगार साबित होता है। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कृत शिक्षिका ज्ञानेश्वरी भैना एवं शिक्षक मनोज पटेल जी ने कहा कि हम सब उमेश कुमार राठौर जी के आभारी हैं जिन्होंने हमारे विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन कर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन का लाभार्थी बनाया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सनद पांडे जी ने भी उमेश कुमार राठौर जी की सराहना की और कहा की हम सबको इसी प्रकार का आयोजन किसी न किसी दिन करना चाहिए। ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक सौरभ पांडेय जी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन की हमें सूचना मिली और हम सभी ग्रामवासी हर्ष पूर्वक उनकी इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों के साथ इस न्योता भोजन में शामिल हो गए। ग्राम पंचायत सेंदरी के सरपंच ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों को स्वादिष्ट भोजन का लाभ मिलता रहे। इस आयोजन में विद्यालय से श्रीमती कमलेश्वरी पांडे श्रीमती शकुंतला पटेल, रितेश गोयल,श्वेता शर्मा प्रमेश कुमार साहू श्री उमेश दुबे, लक्ष्मी कुमार पटेल,धनपत खरे,जगराम पटेल खगेंद्र पटेल,जलेश्वर पटेल, चांदराम पटेल,फूलमत खरे, गंगोत्री बाई,बंशीलाल पटेल, संत कुमार कश्यप,अश्वनी कुमार पटेल, आशीष पटेल। सहित बहुत सारे ग्रामीण और शिक्षकों की उपस्थिति सराहनी रही।*