शाही ठाठ-बाट व धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी

प्रतिवर्ष कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारी की श्रृंखला में परंपरागत तीसरी सवारी आज सभा-मंडप से विधिवत पूजन अर्चन पश्चात अपरान्ह 4.00 बजे बाबा महाकाल के जयघोष के साथ नगर भ्रमण हेतु रवाना हुई. सभा मंडप में म. प्र. जन अभियान परिषद के उपाधयक्ष व राज्य मंत्री विभाष उपाध्यायजी, मंदिर प्रबन्ध समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्लजी, मंदिर प्रशासक संदीप सोनीजी ने पूज़न किया, शासकीय पूजारी श्री घनश्याम गुरुजी ने पूजन कराया.

जैसे ही सवारी मंदिर द्वार से बाहर आई भगवान श्री महाकाल को सशस्त्र सलामी दी गयी. भूतभावन बाबा महाकाल के आगमन की उदघोषणा करता उदघोषक, घुड़सवार दल, देश भक्ति व धार्मिक मधुर धुन बजाता पुलिस बैंड , मंदिर ध्वज,भजन कीर्तन, झांझ-मंजीरों से गुंजायमान भक्तों के समूह के साथ पालकी माँ क्षिप्रा के तट पर पंहुची जंहा भगवान बाबा महाकाल का माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन अर्चन किया गया.

सवारी परंपरागत मार्ग से सांय 6.30 बजे पुनः मन्दिर पंहुची. अगली सवारी दि: 21/11/2022 को कार्तिक-अगहन मास की आख़री सवारी निकलेगी.

Related Articles

Back to top button