दुकानदार ने नया नोट मांगा तो ग्राहक ने पीटा: खरीददारर ने सर्राफा व्यापारी के सिर पर मारी कुर्सी, केस दर्ज

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
नेपानगर के बुधवार बाजार में रविवार सुबह एक सराफा व्यापारी को एक युवक ने सिर पर कुर्सी मारकर घायल कर दिया। विवाद महज पुराने नोट की बजाए नया नोट मांगने पर हुआ। नेपानगर थाना पुलिस ने युवक का उपचार कराकर आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
दरअसल, बुधवारा बाजार स्थित सराफा व्यापारी राजेश सोनी की दुकान पर अर्थव दीक्षित अपनी बुआ के साथ पुरानी पायजेब सुधरवाने पहुंचा था। इस दौरान दुकानदार को पुराना नोट देने पर उसने नया नोट देने की बात कही। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बीच अर्थव दीक्षित ने दुकान पर रखी कुर्सी उठाकर राजेश सोनी के सिर पर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिटी स्कैन के बाद आगे कार्रवाई होगी
थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया एक युवक अपनी बुआ की पायजेब लगवाने साथ गया था। नए-पुराने नोट की बात पर अर्थव ने अपशब्द कहे और राजेश सोनी के सिर पर कुर्सी मार दी। युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सिटी स्कैन भी कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link