शाहपुरा से जुड़ेगा एकांत पार्क: झील के किनारे आधा किमी लंबा पाथ-वे बनेगा; शहर के 13 तालाबों के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और कदम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- A Half km long Path Will Be Built On The Banks Of The Lake; Another Step Towards Beautification Of 13 Ponds Of The City
भोपाल32 मिनट पहलेलेखक: हरेकृष्ण दुबोलिया
- कॉपी लिंक

इलस्ट्रेशन : गौतम चक्रवर्ती
शहर का दूसरा सबसे बड़ा उद्यान एकांत पार्क अब शाहपुरा से जुड़ने जा रहा है। नगर निगम झील प्रकोष्ठ की ओर से शाहपुरा झील किनारे आधा किलोमीटर लंबा एक पाथ-वे निर्माण किया जा रहा है, जो राज्य प्रशासनिक अकादमी के नजदीक विसर्जन घाट से शुरू होगा और झील को पिछले हिस्से को कवर करते हुए एकांत पार्क में जाकर मिल जाएगा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण समन्वय संगठन (एप्को) कार्यालय के पीछे 400 मीटर पाथ-वेे और रैलिंग का निर्माण पूरा भी हो चुका है। पाथ-वे के साथ-साथ झील किनारे रैलिंग का भी निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम झील प्रकोष्ठ के इंजीनियर आरके गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की शहर के 13 तालाबों के सौंदर्यीकरण की घोषणा के तहत यह कार्य कराया जा रहा है। इस पाथ-वे के निर्माण के बाद शाहपुरा झील और पर्यावास परिसर के बीच खाली पड़ी अनुपयोगी जमीन पर नया पार्क विकसित किया जा सकेगा। पाथ-वे निर्माण का जिम्मा एमए कंस्ट्रक्शन के पास है।
प्रशासनिक अकादमी के नजदीक विसर्जन घाट से शुरू होगा पाथवे
400 मीटर… पाथ-वे और रैलिंग का निर्माण पूरा हो चुका
ऊबड़-खाबड़ जमीन समतल कर चिल्ड्रन पार्क बनाएंगे
प्रोजेक्ट प्रभारी निगम के इंजीनियर सचिन साहू के मुताबिक पर्यावास परिसर के पीछे से एकांत पार्क तक कच्ची पगडंडी वाला रास्ता है। अगले एक माह में इस पर पाथवे और रैलिंग निर्माण का काम लगभग पूरा हो जाएगा। इसके बाद झील किनारे खाली पड़ी ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर छोटे-छोटे थीम बेस्ड चिल्ड्रन पार्क विकसित किए जा सकेंगे। इसकी योजना तैयार की जा रही है।
झील किनारे नया वॉकिंग ट्रैक मिलेगा, अतिक्रमण भी रुकेंगे
इस पाथवे के जरिए शाहपुरा के लोग वाकिंग करते हुए एकांत पार्क पहुंच सकेंगे। एकांत पार्क का विस्तार शाहपुरा तक होने से शाहपुरा झील किनारे की खाली जमीन पर बार-बार होने वाला अतिक्रमण भी रुकेगा। शहर के झील किनारे एक नया वॉकिंग ट्रैक मिलेगा।
Source link