Chhattisgarh
शासकीय स्कूल मे न्योता भोज का किया गया आयोजन

जांजगीर । स्वर्गीय श्रीमती नीतू सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जगमहंत के ठाकुर कमलेश सिंह बाबा के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जगमहंत तथा प्राथमिक शाला जगमहंत में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अश्वनी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर,आर के तिवारी जी डीएमसी जांजगीर,विजय कुमार लहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़,अर्जुन सिंह क्षत्रिय,बी आर सी बलौदा के साथ बलराम जलतारे, प्रधान पाठक, नरोत्तम लाल कुर्रे ,विश्वनाथ कश्यप ,श्रीमती सीमा रत्नाकर ,श्रीमती चंद्रिका भवानी ,श्रीमती हेमलता यादव ,रामकृष्ण यादव, सुखनंदन कौशिक, दिनेश्वर शुक्ला ,कीर्ति विलास शर्मा, संतोष कुमार कश्यप संकुल प्रभारी तथा छात्रगण ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Follow Us