शासकीय स्कूल परिसर में बांध रहे मवेशी: दुर्गंध से बच्चों का बैठना तक दूभर, प्राचार्य ने कहा- बजट लैप्स हो गया पर बाउंड्रीवाल नहीं बनी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Bad Smell Made It Difficult For The Children To Sit, The Principal Said The Budget Lapsed But The Boundary Wall Was Not Built
उज्जैन6 मिनट पहलेलेखक: कमल चौहान
- कॉपी लिंक

स्कूल परिसर में इस तरह चारों तरफ बंधे मवेशी तस्वीर में दिखाई दे रहे है। इससे यहां गंदगी फैल रही है, जिससे बच्चें बीमार हो रहे।
चिंतामन क्षेत्र के टंकारिया पंथ गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय मवेशियाें का तबेला बन गया है। स्कूल परिसर में गांव के लोग अपने मवेशी बांधकर रखते हैं, जिसके चलते बच्चे ही नहीं शिक्षक भी परेशान है। दुर्गंध के चलते स्कूल के कमरों की खिड़की नहीं खोल पा रहे। जिला शिक्षा अधिकारी तक ये मामला पहुंचा है। टंकारिया पंथ गांव में सरकारी स्कूल की ये दशा बाउंड्रीवाल नहीं होने के चलते है, जिसका खामियाजा शिक्षक व यहां पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है।
गांव वाले परिसर व स्कूल की खिड़की के पास ही मवेशी बांध जाते हैं। इससे दुर्गंध के चलते बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। अभिभावक नाराज है और कह रहे हैं कि बच्चे बीमार हो, इससे अच्छा हम स्कूल ही नहीं भेजेंगे। स्कूल प्राचार्य श्यामलाल द्वारा इस संदर्भ में पंचायत से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को चिट्ठी लिखी गई कि बाउंड्रीवाल बनवाए व स्थायी रूप से स्कूल को मवेशी मुक्त बनाए, ताकि बच्चे स्वच्छ व स्वस्थ माहौल में पढ़ सके। डीईओ आनंद शर्मा ने बताया इस संदर्भ में पता कर उचित कदम उठाएंगे।
डीईओ व सरपंच के नाम पाती : स्कूल को मवेशी मुक्त करा दीजिए, बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही
श्रीमान, शा.मा. विद्यालय टंकारिया पंथ में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण शाला के आसपास गांव के लोग मवेशी बांधते हैं। ऐसा करने से मना करने पर झगड़ते हैं। मवेशियों की वजह से शाला परिसर में गंदगी व दुर्गंध से बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही। अभिभावक भी शाला पहुंचाने में कतरा रहे हैं, कहते हमारे बच्चे बीमार हो रहे। शाला समिति ने भी ये निर्णय लिया कि पंचायत को स्मरण पत्र दे रहे हैं, फिर भी ध्यान नहीं दिया जाता है तो शाला प्रबंधन समिति तहसील कार्यालय जाएगी।
बच्चे ज्यादा परेशान, पढ़ाई प्रभावित हो रही -प्राचार्य
काफी समय से छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में मवेशी बंधने की वजह से परेशान है। विद्यालय में बाउंड्रीवाल बनना चाहिए। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख चुके हैं। सुबह स्कूल आते हैं तो दरवाजे पर शराब के क्वार्टर पड़े होते हैं व आसपास मवेशी बंधे मिलते हैं, हमसे ज्यादा विद्यार्थी परेशान हैं, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही। -श्याम पटेल, प्राचार्य
Source link