शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सम्पन्न

कोरबा, 25 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय आयोजन शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा में आयोजित हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” रही, जिसके माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने एवं मतदाता सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निर्वाचन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) विषय पर बनाई गई रंगोली एवं मेहंदी कलाकृतियों का अवलोकन किया गया और छात्राओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर एसआईआर अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा मतदान का अधिकार प्राप्त है। मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी सशक्तता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल मतदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जागरूकता, सहभागिता और जिम्मेदार नागरिक बनने की निरंतर प्रक्रिया है।
कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय दायित्व है। उन्होंने युवाओं से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील करते हुए कहा कि अधिक मतदान प्रतिशत से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या की स्थिति में नागरिकों से निर्वाचन कार्यालय या संबंधित बीएलओ से संपर्क करने का आग्रह किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की याद दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर है। मतदान का अधिकार केवल संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसका प्रयोग सोच-समझकर और निष्पक्ष रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से जागरूक, अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नागरिक दायित्वों की समझ भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आवश्यकता पर बल देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को सभी की साझा जिम्मेदारी बताया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले एवं जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने नवीन मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रक्रिया एवं नागरिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, मतदान के अधिकार एवं मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए गए।
समारोह में नवीन मतदाताओं को एनवीडी कैप एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों एवं बीएलओ को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें बसंती कंवर, कमला साहू, माधुरी चंद्रा, अवध बिहारी जायसवाल एवं उमा देवी मरावी शामिल हैं।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी माधुरी सोम ठाकुर, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य रेणु बाला शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।










