Chhattisgarh

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर में “आओ करके सीखें कार्यक्रम” का आयोजन

जांजगीर, 08 अगस्त । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर में “आओ करके सीखें कार्यक्रम” के अंतर्गत स्वप्रेरित विज्ञान शिक्षकों का बैठक आयोजित किया गया था। इस बैठक में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक मुख्यालय से आदरणीय ऋषिकांता राठोर मैम, विकासखंड स्रोत समन्वयक नवागढ़, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से मारिया मैम, देवल सर एवं संकुल समन्वयक देवेंद्र साहू सर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञान शिक्षण को सरल बनाने का प्रयास

कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम सभी शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में स्थापित साइंस सेंटर सह विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात सभी ने बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनीय का अवलोकन कर बच्चों से सवाल – जवाब किये। बच्चों द्वारा निर्मित साइन्स सेंटर सह प्रयोगशाला एवं बच्चों के प्रस्तुतिकरण का सभी आगंतुकों ने जमकर तारीफ किया एवं अपने- अपने विद्यालय में भी ऐसे सेंटर बनाने की उत्सुकता जाहिर की।

बच्चों की प्रस्तुति से खुश हुईं ऋषिकांता राठोर

बच्चों की प्रस्तुतिकरण से खुश होकर आदरणीय रेखा राठोर ने पुरूस्कार स्वरूप 1000 रुपये नगद प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के नवाचारी विज्ञान शिक्षक भूपेंद्र जांगड़े ने अपने प्रस्तुतिकरण में प्रयोगशाला निर्माण की प्रक्रिया तथा आने वाली चुनौतियों एवं उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा किया।

विज्ञान शिक्षण को आनंदपूर्ण बनाने का आह्वान

अपने उद्बोधन में रेखा राठोर ने सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किये एवं समस्त विद्यालय में शासन द्वारा प्रदत्त विज्ञान किट का उपयोग कर विज्ञान शिक्षण को सरल, सहज एवं आनंदपूर्ण बनाने का निर्देश दिए। मंच का संचालन मुकेश राठोर एवं मारिया मैम के द्वारा किया गया। अंत में श्रीमती त्रिवेणी राठोर प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर ने आभार व्यक्त किया एवं सभी आगुंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किये।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती रामकुमारी खूंटे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button