Chhattisgarh

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

जांजगीर, 24 जून । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। समस्त विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया और पुस्तक वितरण किया गया।

नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करने हेतु शाला प्रमुख रहंस लीला कश्यप,उमेश कुमार राठौर, ज्ञानेश्वरी भैना,रीतेश गोयल, शीतला टंडन, सनद कुमार पाण्डेय, प्रमेश कुमार साहू, शकुंतला पटेल, मनोज पटेल, शैक्षिक समन्वयक देवेन्द्र साहू,विजय बंजारे,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भरत लाल ओगरे, सरपंच विद्यानंद बंजारे, ग्राम पंचायत सेन्दरी की सचिव पुष्पलता साहू, ग्राम के सम्माननीय सौरभ पाण्डेय,विशंभर,सुरेश कुमार बंजारे,शिवचरण कश्यप,खगेन्द्र पटेल, ईश्वर प्रसाद मानिकपुरी, तिलक दास,रामेश्वर कश्यप, संजय कुमार पटेल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button