शासकीय टी सी एल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में स्वदेशी जागरण मंच का सफल आयोजन

जांजगीर चांपा। शासकीय टी सी एल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजक उदय पाण्डेय एवं साकेत सिंह चंदेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा 9 सितंबर 2025 को आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर लहरें जी ने स्वदेशी जागरण अभियान की शुरुआत एवं इतिहास का वर्णन कर विद्यार्थीयों को स्वदेशी वस्तु अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने व राष्ट्रीय एकता का परिचय देकर देश हित के बारे में विचार कर सशक्त राष्ट्र निर्माण करने की प्रेरणा दी

मुख्य वक्ता के रूप में अमित गौरहा जी जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जांजगीर ने स्वदेशी जागरण अभियान को ब्रह्मास्त्र बताते हुए इसकी सार्थकता एवं महत्व को समझाया एवं राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को बताते हुए विद्यार्थियों को स्वदेशी जागरण अभियान से जुड़ने का आह्वान किया एवं राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने की बात कही, महाविद्यालय रा से यो प्रमुख श्री आर के चन्द्रा जी ने स्वदेशी वस्तुओं की जानकारी देकर एवं गीत गाकर विद्यार्थीयों को स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया , डॉ पुष्पा सिंह रा से यो प्रमुख महिला वर्ग ने इस कार्यक्रम की आवश्यकता को समझाते हुए विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया, प्रोफेसर डॉ कोमल शुक्ला जी ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद एवं स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देकर हम स्वरोजगार के नये माध्यम तैयार कर सकते हैं जिससे हमारे देश के विकास में वृद्धि होगी एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कही एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
स्वदेशी जागरण मंच की ओर से वक्ता उदय पाण्डेय ने स्वदेशी जागरण अभियान की जानकारी देते हुए स्वदेशी वस्तुएं अपनाने एवं स्वरोजगार के नये तरीके एवं युवाओं के नये विचारों को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बनने का आह्वान किया एवं देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं के योगदान को समझाते हुए नये आयाम स्थापित करने व देश को समृद्ध बनाने की बात कही, साकेत सिंह चंदेल एवं महाविद्यालय से हर्ष शुक्ला, संस्कार पाण्डेय, समर्थ पाण्डेय, वैभव यादव एवं समस्त छात्र छात्राओं के सहयोग से स्वदेशी जागरण मंच का यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।




