शासकीय कन्या शाला स्कूल खरसिया के बच्चों ने बार्डर के आर्मी के जवानों के लिए भेजी अपने हाथों से बनी रक्षा सूत्र

खरसिया :- नगर की सबसे पुराने मशहूर सबसे लोकप्रिय स्कूलों में सुमार नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या स्कूल खरसिया के बच्चों ने अपने भावनाओं से ओतप्रोत रक्षा सूत्र (राखी) अपने हाथों से बनाकर हमारे देश के बोर्डर में दिन रात हमारी सुरक्षा के तैनात हमारे जवान राष्ट्र निर्माता आर्मी भाइयों के लिए प्रेम की डोर रक्षा सूत्र राखी प्रेषित किया
ज्ञात हो कि देश की सुरक्षा,देश की जनता के सुरक्षा , राष्ट्र को अखंड बनाए रखने में अपना सब कुछ दाव में लगाने वाले, महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत को महफूज सुरक्षा प्रदान करने के लिए वीर जवान के लिए कोई दिन कोई रात कोई तीज कोई तैयार कोई मायने नहीं रखता उनका सबसे बड़ी पूजा होती है राष्ट्र की सुरक्षा , राष्ट्र की जनता की सुरक्षा ही जिनका धर्म और कर्म होता है ऐसे वीर सपूतों के लिए स्कूल के अध्ययन रत छात्रों ने अपने प्रेम से ओट पोत रक्षा सूत्र खुद के हाथों से बनाकर भेजी है ताकि वीर सपूतों त्योहारों में अकेला ना हूं महसूस करें हमारे देश की हमारी सुरक्षा में दिन रात मेहनत करते है हम प्रिया बहाने और हमारे देश की बहने हर सुख दुख में वीर जवानों के साथ है इस महत्पूर्ण कार्यों को अंजाम देने में महिला मोर्चा के प्रमुखबरी मति लक्ष्मी साहू का मार्गदर्शन महत्पूर्ण रहा है।

साथ ही स्कूल में पदस्थ शिक्षा श्री श्यामलाल राठिया प्राचार्य ,श्रीमती अफरोज साबरी शिक्षक ,श्री सुशीलचन्द पेटल व्याख्याता,श्रीमती रामेश्वरी बघेल व्याख्याता श्रीमती मनीषा निराला व्याख्याता,श्रीमती बिनीता तिर्की व्याख्याता,श्रीमती रूक्मणी पटेल और शिक्षक साथी श्री दिनेश घृतलहरे व्याख्याता, चंद्रभूषण राठिया ,कुंज राठिया का योगदान महत्वपूर्ण रहा , पूरे स्टाप और बच्चो के द्वारा आर्मी ,अग्निवीर, में दिन रात सुरक्षा में लगे भाइयों को मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राठौर के हाथों सौंप का सुरक्षित पहुंचाने का निवेदन किए है रक्षा सूत्र भेज का हर्षित महसूस किए बच्चिय और शिक्षक गण।