शासकीय अस्पताल में दवा खत्म: बाहर से महंगी दवाइयां खरीदने को मजबूर मरीज, बीएमओ बोले जिला अस्पताल से नहीं हो रही आपूर्ति

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Patients Forced To Buy Expensive Medicines From Outside, BMO Said, Supplies Are Not Coming From The District Hospital

डिंडौरी29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी-बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को लगने वाली आयरन की बोतल खत्म हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं के परिजनों को बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर कर रहा है। वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल से दवाइयों की आपूर्ति न होने का हवाला दे रहे है।

स्वास्थ्य केंद्र में दवाई खत्म

बैगाचक इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में पडरिया गांव से इलाज कराने पहुंची आरती नंदा, ममता मरकाम ने बताया कि जब अस्पताल पहुंचे, तो यहां दवाइयां ही उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद कर लाने को कह रहे है। मजबूरी है इलाज तो कराना है, इसलिए बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद कर लाए और फिर इलाज हो सका है।

इस मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एस मरकाम ने बताया कि हम किसी भी मरीज को बाहर से दवाई खरीदने को नहीं कहते है। मैं मीटिंग की वजह से डिंडौरी में था अभी जानकारी ले रहा हूं। वैसे जिला अस्पताल से दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं हो पा रही है। जिससे कभी कभी समस्या होती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button