Chhattisgarh

धमतरी में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, 47 लाख के इनामी 9 हार्डकोर माओवादी हथियारों सहित आत्मसमर्पण

धमतरी, 23 जनवरी। जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस, डीआरजी एवं सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति तथा लगातार दबाव और समझाइश से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन उड़ीसा राज्य कमेटी के अंतर्गत धमतरी–गरियाबंद–नुआपाड़ा डिवीजन से जुड़े नगरी, सीतानदी, मैनपुर एलजीएस एवं गोबरा एलओएस के कुल 9 हार्डकोर नक्सलियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया। इन सभी पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पण करने वालों में सीतानदी एरिया कमेटी की डीव्हीसीएम ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा और डीव्हीसीएम टेक्निकल उषा उर्फ बालम्मा (दोनों 8-8 लाख इनामी) सहित कई एरिया कमेटी सदस्य और कमांडर शामिल हैं। नक्सलियों ने इंसास, एसएलआर, कार्बाइन और भरमार जैसे हथियार भी जमा किए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा। इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button