शारदीय नवरात्र 2022: माता टेकरी पर तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आकर्षक लाइटिंग से जगमगा रही टेकरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Thousands Of Devotees Visited Mata Tekri On The Third Day Mata Tekri Lit Up With Attractive Lighting

देवास27 मिनट पहले

मां शक्ति स्वरूपा के नौ दिनी महापर्व की शुरुआत होते ही शहर सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में डूब गए। शहर में स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी पर नवरात्र की शुरुआत होते ही दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। नवरात्र के तीसरे दिन सुबह से माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

देर शाम तक हजारों भक्तों ने माता के दर्शनलाभ लिए। नवरात्र के चलते माता टेकरी पर की गई आकर्षक लाइटिंग टेकरी आने वाले भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रही है। ड्रोन कैमरे की मदद से लिए गए फुटेज में माता टेकरी पर की गई लाइटिंग से पुरी टेकरी जगमगा रही है।

दरअसल नवरात्र के चलते शहर में हर तरफ सुबह से शाम तक जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही है। विभिन्न सार्वजनिक पांडालों में आयोजकों द्वारा देर रात तक गरबे के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शाम होते ही माता टेकरी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे है।

गौरतलब है कि माता चामुण्डा व तुलजा भवानी के दर्शन करने के लिए दूसरे अन्य शहरों से लाखों की संख्या में भक्त माता टेकरी पहुंचते है। चामुण्डा टेकरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button