शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन माता को लगाया 56 भोग: शीतला माता का विशेष श्रृंगार कर लगाए गए 56 भोग, मंदिर में 19 सालों से लगातार हो रहे है दुर्गा सप्त सती के पाठ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- 56 Bhog Imposed By Special Makeup Of Sheetla Mata, The Recitation Of Durga Sapta Sati Is Being Done Continuously For 19 Years In The Temple
राजगढ़एक घंटा पहले
शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन खिलचीपुर नगर में पैलेस रोड पर स्थित शीतला माता का विशेष श्रृंगार कर माता को 56 भोग लगाए गए। जिसके दर्शन करने के लिए देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
खिलचीपुर में पैलेस रोड़ पर स्थित शीतला माता का प्राचीन मंदिर है। जहां पिछले 12 सालों से लगातार शारदीय नवरात्र की नवमी पर 56 भोग लगाए जाने का आयोजन किया जाता है। जहां दर्शन करने के लिए श्रध्दालुओं का तांता लगता है। 56 भोग का आयोजन करने वाले आशु सिंगी ने बताया कि शीतला माता के मंदिर में 2003 से लगातार दुर्गा सप्तशती के पाठ चल रहे हैं। वहीं 2010 से इस मंदिर पर उनके द्वारा 56 भोग का आयोजन कर माता का विशेष श्रृंगार करवाया जाता है। मंगलवार को यहां रात 8 बजे से 56 भोग के दर्शन कर खुले। महा आरती शुरू हुई। जिसके बाद देर रात तक यहां 56 भोग प्रसादी का वितरण किया गया।
Source link