जंगल में फायरिंग की खबर मिलते ही चौकन्नी हुई पुलिस: थानेदारों ने आधी रात को जंगल में उतरकर संभाली बॉर्डर के पहरेदारी की कामान

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार देर रात ग्वालियर भंवरपुरा थाना इलाके के जंगल में आमझिर खिरकाई के पास फायरिंग होने की खबर मिलने पर श्योपुर जिले की पुलिस चौकन्नी हो गई। आधी रात को विजयपुर इलाके के जंगल एरिया के पुलिस थानों के थानेदारों ने कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर अपने-अपने इलाके के जंगल में उतर कर जिले के बॉर्डर सीमा को सील कर दिया। पुलिस रातभर चौकन्नी होकर जिले के जंगल में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी।
बदमाश की गैंग को खत्म करने के निर्देश
बता दें, 65 हजार के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग का मूवमेंट चंबल-ग्वालियर संभाग के जंगल में खास तौर पर मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों के जंगल मैं बना रहता है। इस बदमाश की गैंग के खात्मा के लिए पिछले 2 दिन पहले मुरैना जिले के पहाड़गढ़ पुलिस थाने पर चंबल एडीजी राजेश चावला की मौजूदगी में बॉर्डर मीटिंग भी आयोजित हुई थी। बैठक में एडीजी ने 15 दिन के भीतर इस बदमाश की गैंग का खात्मा करने के निर्देश मुरैना और श्योपुर पुलिस अधीक्षकों को दिए थे। इस बैठक के 2 दिन बाद शनिवार की देर रात ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना इलाके में हुई फायरिंग को भी बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है। मौके पर कल्ली गुर्जर, राम लखन और जोगेंदर नाम के बदमाश भी एक पुलिस टीम के साथ फायरिंग वाली जगह पर देखे गए हैं। यह पुलिस टीम किस जिले की है। फिलहाल, यह पता नहीं लग सका है। लेकिन इस फायरिंग के बाद श्योपुर और शिवपुरी जिले की पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। श्योपुर पुलिस को अंदेशा है कि अगर यह बदमाश वहां से भागकर जंगल के रास्ते श्योपुर जिले के जंगल में दाखिल होते हैं, तो जंगल में मौजूद पुलिस बदमाशों को दबोच लेगी।
जंगल में गस्त कर रही है पुलिस
इसके लिए सहसराम और बूढ़ेरा गांव सहित आस पड़ोस के कुछ गांव के ग्रामीणों से भी पुलिस ने मदद ली है। ताकि, रात के अंधेरे में पुलिस को जंगल में होने वाली हर गतिविधि की तत्काल सूचना मिले। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि भंवरपुरा थाना इलाके जंगल में अगर कोई वारदात हुई है। वह श्योपुर और शिवपुरी जैसे दूसरे जिलों की पुलिस के माथे पर ना मढ़ें। इसके लिए भी पुलिस रात को अपने-अपने बॉर्डर पर तैनात होकर जंगल में गस्त कर रही है।
Source link