शादी नहीं हुई तो दीवारों पर चिपकाए युवती के आपत्तिजनक पोस्टर….

आगरा,23 अप्रैल । आगरा शहर में रविवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। युवती की शादी से क्रुद्ध सिरफिरे ने उसके साथ अपने आपत्तिजनक पोस्टर मोहल्ले में चिपका दिए। रविवार की सुबह मोहल्ले में इन पोस्टरों को देखकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई। मामला रकाबगंज क्षेत्र का है। पोस्टरों में युवक ने दावा किया गया है कि वह दोनों शादी करना चाहते थे। युवती स्वजन ने उसकी शादी कहीं और कर दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला थाने में नहीं आया है। किसी ने शिकायत नहीं की है।
Follow Us