Chhattisgarh

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती के बाद युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से लोहर्सी में रहने वाले विश्वराज साहू(18) से हुई थी।

दोस्ती का फायदा उठाते हुए युवक ने उसे मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया। इसके बाद उसे अपने दोस्त के घर ग्राम मनवा ले गया। गांव में युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने शादी करने की बात कहते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाया। बाद में वह शादी करने से इन्कार करने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट की धाराएं लगाकर मामले को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित युवक को जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button