शादीशुदा महिला ने युवक पर लगाया रेप का आरोप: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल किया, फिर 3 साल से करता रहा रेप; मां बुलाकर लाती थी

[ad_1]
जावरा7 घंटे पहले
जावरा में एक शादीशुदा महिला ने घर के सामने रहने वाले युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामला रिंगनोद थाना क्षेत्र का है। महिला का कहना है कि युवक ने उसका शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया, फिर वायरल करने धमकी देता रहा। कई बार उसकी मां बुलाकर ले जाती और बेटा कमरे में रेप करता था। महिला की रिपोर्ट पर मां-बेटे पर केस दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से मां-बेटे को जेल भेज दिया है।
32 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया कि घर के सामने ही रहने वाला दीपेश ठाकुर 3 साल से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा। सबसे पहली बार घर बुलाकर लड्डू में मिलाकर कुछ खिलाया, फिर बेहोश कर गलत काम किया। उसके वीडियो फोटो बनाए।
रिंगनोंद पुलिस थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि अप्रैल 2019 से महिला ने शारीरिक शोषण होने की बात बताई। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी दीपेश व उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(n) में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से शाम को जेल भेज दिया।
Source link