National

शातिर अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

गाजियाबाद, 12 अक्टूबर । लोनी बॉर्डर पुलिस व एसपी ग्रामीण की टीम ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल बदमाश दिल्ली व गाजियाबाद में सक्रिय रहा है। एक दिन में गाजियाबाद पुलिस की बदमाशों के साथ यह तीसरी मुठभेड़ है। आज सुबह भी दो मुठभेड़ों में गाजियाबाद पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ग्रामीण) डॉ. इरज राजा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को बंथला नहर रोड पर दीवान एनक्लेव के पास रुकने का इशारा किया।

इस पर दोनों व्यक्ति पीछे मुड़े और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने टीम ने घेराबंदी कर जवाबी कार्यवाही की। पुलिस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा हैं। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान हाजीपुर निवासी आलम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button