शाजापुर में 4180 हितग्राहियों का गृहप्रवेश: धनतेरस पर PM आवास योजना के तहत उत्साही माहौल में हुआ गृह प्रवेशम

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाजापुर जिले के ग्राम झोंकर में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में कन्याओं का पूजन कर जिले के 4180 हितग्राहियों को धनतेरस के अवसर पर नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करवाया।
सीएम शिवराज ने सतना जिले से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साढ़े चार लाख आवासों का शुभारंभ किया। धनतेरस के दिन नवनिर्मित आवासों में गरीब परिवारों ने गृह प्रवेश किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़ें। भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने कहा धनतेरस के दिन गरीब परिवारों को घर मिलने जा रहे हैं। जिले में आज 4 हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित हुए हैं। आज जिले में जनपद पंचायत शाजापुर के 1006, मो.बड़ोदिया के 1160, शुजालपुर के 1010 तथा कालापीपल के 1004 हितग्राहियों का गृह प्रवेश हुआ।
Source link