शाजापुर में 30 सितंबर को निकलेगी चुनरी यात्रा: मां कनकेश्वरी भक्त मंडल करेगा आयोजन, समिति पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर से 9 किमी दूर ग्राम करेड़ी स्थित मां कनकेश्वरी के दरबार में इस बार भी मां कनकेश्वरी भक्त मंडल द्वारा चुनरी ओढ़ाई जाकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भावसार धर्मशाला में भक्त मंडल की बैठक आयोजित कर संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई और दायित्व सौंपे गए।
शारदीय नवरात्रि की पंचमी पर विगत 8 वर्षों से लगातार मां कनकेश्वरी भक्त मंडल द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाती है। जो इस बार 9वें वर्ष में 30 सितंबर को यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत शाजापुर अध्यक्ष शरद शिवहरे उपस्थित थे।
इस दौरान भावसार समाज के पदाधिकारियों में अमृतलाल भावसार, डॉ. जगदीश भावसार, गिरीशचंद्र भावसार, सुरेशचंद्र भावसार, मोहनलाल भावसार आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अतिथियों का भक्त मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद नगर पालिका परिषद शाजापुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नवनिर्वाचित पार्षद एवं सभापतियों का भी बैठक में सम्मान किया गया। करेड़ी के सरपंच गंगाराम का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
मां का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी यात्रा
यात्रा संयोजक रामचंद्र भावसार ने बताया कि 30 सितंबर को प्रातः 9 बजे यात्रा की शुरूआत सोमेश्वर महादेव मंदिर स्थित मां का पूजन-अर्चन कर की जाएगी। इसके बाद चौक बाजार, ग्राम गिरवर, जादमी होते हुए सभी श्रद्धालू पैदल यात्रा कर मां के दरबार पहुंचेंगे। जहां मां कनकेश्वरी को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बार सभी प्रतिबंध समाप्त होने के चलते यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी जिसमें शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व जिलों से भी श्रद्धालू शामिल होकर माता की आराधना करेंगे। शोभायात्रा प्रभारी तुलसीराम भावसार ने चुनरी यात्रा में ज्यादा से ज्यादा धर्मप्रेमीजनों से सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
Source link