शाजापुर में 11 गायें लंपी संक्रमित मिली: लक्षण मिलने पर जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)42 मिनट पहले
शाजापुर जिले में लंपी वायरस से संक्रमित 11 गायें अभी तक मिल चुकी है, जिनके सैंपल लेकर भोपाल भेजे जा चुके हैं, जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। 10 गाए दुपाड़ा क्षेत्र की है, 1 आवारा गाय शाजापुर की बताई जा रही है। जिले में भी अब सतर्क महीने की आवश्यकता है क्योंकि लंपी वायरस बीमारी पशुओं को निगल रही है। हालांकि जिले में अभी तक एक भी गाय की मौत की पुष्टि लंपी वायरस से नहीं हुई है। जिले में मवेशी को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए जा रहे हैं।
पशु विभाग जांच में जुटा
पशु चिकित्सा अधिकारी श्याम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अभी तक 11 गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इनमें से 3 गया उपचार के दौरान ठीक भी हो गई है। पशु विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us