शाजापुर में सॉची ई-मोबाइल पार्लर शुरू: कलेक्टर ने किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर में उज्जैन दुग्धसंघ के पहले सॉची ई-मोबाइल पार्लर का शुभारंभ कलेक्टर और कार्यपालन अधिकारी ने फीता काटकर किया। इसी के साथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर की महिला हितग्राही मीना सोनी पति शिरीष सोनी ने साँची ई- रिक्शा मोबाइल पार्लर का संचालन किया जाएगा।

कलेक्टर दिनेश जैन ने उज्जैन दुग्ध संघ की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे स्वरोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सीबी सिंह द्वारा कलेक्टर को साँची मोबाईल पार्लर के उदेश्य से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपसंचालक पशुपालन एंव डेयरी डॉ. मनोज शर्मा, उज्जैन दुग्ध संघ विपणन प्रभारी हेमन्त बांगरे, शाजापुर विपणन प्रभारी मुकेश कारपेन्टर, क्षेत्र संचालन प्रभारी किशोर पाटीदार सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button