शाजापुर में माली समाज ने कोतवाली थाने पर की नारेबाजी: SDOP को ज्ञापन सौंपा, बोले- गुमशुदा युवती की तलाश करने के लिए पुलिस मांग रही रिश्वत

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)41 मिनट पहले
शाजापुर में सात दिन पहले घर से अचानक गायब हुई युवती के मामले में बुधवार को माली समाज के लोगों बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमारी बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस 25 हजार रुपए की मांग कर रही। आक्रोशित समाज जनों ने तत्काल बेटी को ढूंढकर लाने की गुहार लगाई है।
सात दिनों में पुलिस को नहीं मिली लोकेशन
सात दिन पहले वार्ड क्रमांक 2 दायरा में रहने वाले राजेश गहलोत की बेटी अचानक गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली थाने पहुंचे तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद कोतवाली में पदस्थ एक पुलिस कर्मी ने युवती की तलाश में पिता से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। पिता ने यह बात समाजजनों को बताई। इसी बात से आक्रोशित समाज के लोग आज कोतवाली थाने पहुंचे और युवती का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की।
समाजजनों ने एसडीओपी दीपा डोडवे को ज्ञापन देते हुए बताया पुलिस रिश्वत मांग रही है। देश में अभी जो माहौल चल रहा है, इससे हम सभी भयभीत हैं, ऐसा न हो पुलिस की लापरवाही से कोई अनहोनी हो जाएं। कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि गुमशुदा युवती की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और जल्द से जल्द पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
पिता ने रोते हुए बताई पूरी घटना
पिता ने बताया पुलिस बार-बार परेशान कर रही। मुझसे मोबाइल नंबर मांगे, मोबाइल नंबर भी चालू है लेकिन उसके बाद भी पुलिस लोकेशन का पता नहीं लगा पा रही। मुझसे कहा नंबर मिलते ही एक मिनट में लोकेशन पता लग जाएगी। अब जांच अधिकारी 25 हजार रुपए की मांग कर रहे तब मेरी बेटी की तलाश की जाएगी।
Source link