शाजापुर में कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत: बंशीनगर के रहवासियों ने कार्रवाई की मांग की, कहा- मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक मिनट पहले
शाजापुर में अवैध कॉलोनियों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। कालोनाइजरों द्वारा बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का वादा किया जाता लेकिन खरीददारों को कुछ नहीं मिलता। ऐसा ही एक मामला बंशीनगर कालोनी का सामने आया। बंशीनगर के रहवासी कलेक्टर के पास पहुंचे और उन्हें एक शिकायती आवेदन दिया।
आवेदन में बताया कि बंशीनगर में हमने कांग्रेस नेता राजनारायण चौहान से प्लाट खरीदे और वहां रहने के लिए मकान भी बना लिए लेकिन प्लाट खरीदते समय हमें पानी, बिजली एवं सड़क सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया था लेकिन आज तक वहां कोई सुविधा नहीं है। रहवासियों ने बताया कि हमने कालोनाइजर चौहान से बात की तो उन्होंने बताया नगर पालिका सड़क और पानी की व्यवस्था कर देंगी, बिजली तुम लगवा लो। कॉलोनाइजर ने जो रास्ते छोड़ थे। उन रास्तों को भी बंद कर वहां प्लाट बेच दिए। कालोनाइजर अब सुविधाएं देने को तैयार नहीं है। परेशान होकर हम कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत कर रहे हैं और हमारी मांग है ऐसे कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।
शहर में 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां
शाजापुर शहर में 100 से ज्यादा अवैध कालोनियों है। इन कालोनियों में कालोनाइजर ने बिना अनुमति के ही प्लाट बेच दिए। कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई और नगरपालिका से मिलकर वहां सड़क व पानी की व्यवस्था कर दी। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं अपने खर्च पर लगवाई जा रही।
अवैध कॉलोनियों के नाम पर नगर पालिका में बड़ा खेल
शाजापुर में नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर बड़ा खेल खेला जा रहा। कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कालोनियों के निर्माण के बाद नगर पालिका अपने खर्च पर वहां सड़क और पानी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है और जहां नगर पालिका की सेटिंग नहीं होती वहां कोई सुविधा नहीं मिलती। नगर पालिका शहर में दोहरा रवैया अपना रही है।
इस पूरे मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि अब मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कालोनाइजर की होगी। अवैध कालोनियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source link