शाजापुर में आज से फिर लगेगा बाजार शुल्क: 2 माह में ही नगर पालिका ने बदला निर्णय, नपाध्यक्ष ने बाजार शुल्क नहीं वसूलने की घोषणा की थी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • Within 2 Months, The Municipality Changed Its Decision, The Mayor Had Announced Not To Charge The Market Fee.

शाजापुर (उज्जैन)43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2 माह पहले 5 अगस्त को पद्भार ग्रहण करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने राहत देते हुए व्यापारियों से बाजार शुल्क न वसूले जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस निर्णय को बदलते हुए अब नगर पालिका शाजापुर द्वारा बाजार में व्यापारियों से बैठक शुल्क दोबारा लिया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज से की जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन द्वारा बाजार में व्यापारियों से बैठने शुल्क न लिए जाने की घोषणा की गई थी। नपाध्यक्ष के इस निर्णय का व्यापारियों ने स्वागत भी किया था, लेकिन अब नगर पालिका द्वारा दोबारा शुल्क वसूले जाने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे नपा का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी कि ठेले चालकों और बाजार में बैठने वालों से बाजार शुल्क न लिया जाए, लेकिन इसके बाद से इस संबंध में कोई अधिकारिक पत्र हमें नहीं मिला है, जिसके चलते हमने दोबारा बाजार शुल्क लेने का निर्णय लिया है। यदि इसके बाद अधिकारिक पत्र हमें प्राप्त होगा तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

20 रूपए है बाजार शुल्क

शहर में नगर पालिका की ओर से बाजार बैठक के रूप में सड़क पर बैठकर, ठेला गाड़ी लगाकर और अस्थायी रूप से दुकान लगाकर सामान बेचने वालों से 20 रुपए शुल्क लिया जाता था। इसकी रसीद भी उन्हें दी जाती थी। पहले भी त्यौहारी सीजन में बाहर से आने वाले छोटे व्यापारियों से यह शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब त्यौहारी सीजन में ही इसे दोबारा लिए जाने की शुरूआत की जा रही है।

रोजाना 3 हजार से ज्यादा का कलेक्शन

शहर में बाजार बैठक शुल्क के रूप में नगर पालिका को रोजाना तीन हजार रुपए से ज्यादा की आय होती थी। ठेकेदार के माध्यम से यह शुल्क वसूला जाता था। ठेकेदार द्वारा इसके लिए कम्प्यूटरीकृत रसीद दी जाती थी। पहले यह शुल्क मात्र पांच रुपए था। समय के साथ यह भी बढ़ते-बढ़ते 20 रुपए तक पहुंच गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि इससे नगर पालिका को करीब 9 लाख रुपए सालाना आय होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button