शाजापुर कलेक्टर की अपील: दीपावली पर ‘हर घर दिवाली अभियान’ चलाएं, जरूरतमंदों की मदद करें

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली भारतीय समाज में आनंद व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है, जहां हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को मनाता है। इसी के साथ यह भी सच्चाई है कि अभी भी हमारे समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं, जिनको इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है। राज्य आनंद संस्थान अपने कार्यक्रमों में मदद को प्रोत्साहित करता है।

हर घर दिवाली अभियान

राज्य आनंद संस्थान की पहल पर कलेक्टर दिनेश जैन ने राज्य आनंद संस्थान से जुड़े आनंदकों और नागरिकों से आव्हान किया है कि दीपावली के अवसर पर अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार समूहों में या अकेले कुछ समय निकालकर जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर अनाज, कपड़े, मिठाई, पटाखे, खिलौने या इसी तरह की अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंटकर हर घर दिवाली के संकल्प को पूरा कर बेहतरीन अनुभव प्राप्त करें। खुद भी आनंदित होकर दूसरों को भी आनंदित कर सकते है। अपने आसपास की बस्तियों के इन परिवारों के बीच पहुंचकर कुछ समय बिताएं। संसाधन विहीन परिवारों की यथोचित मदद करें, ताकि समाज के प्रत्येक परिवार में दीपावली के इस अवसर पर खुशियां पहुंचे, तभी सही मायने में इस त्यौहार की सार्थकता होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button