मंडी में खुलेगा अटल क्लिनिक: फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों और तुलाई करने वाले हम्मालों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- There Will Be A Health Test For The Farmers And Weighing Hammals Coming For The Sale Of Crops.
हरदा3 घंटे पहले
जिला मुख्यालय की कृषि मंडी अब मॉडल मंडी के रूप में विकसित होने जा रही है। गुरुवार शाम को कृषि मंत्री कमल पटेल ने करीब 19 करोड़ की लागत से मंडी परिसर में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्री पटेल ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस हार्डिकल्चर के लिए आए। इजराइल के कृषि वैज्ञानिकों का भी स्वागत किया।
मीडिया से चर्चा में कहा कि हरदा मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों को उनके फसल के अच्छे दाम मिले। इसके लिए ग्रेडिंग इकाई लगाई जा रही है। जिससे कि वे अपनी उपज की ग्रेडिंग कर सके और उन्हें फसल का दाम अच्छा मिल सके। साथ ही यहां किसान बाजार भी स्थापित किया जा रहा है ताकि किसान फसल बेचने के बाद उसकी जरूरत की वस्तुओं को कृषि बाजार से किफायती दामों ओर उच्च क्वालिटी की वस्तुएं खरीद सके।
उन्होंने बताया कि यहां आने वाले किसानों और फसल की तुलाई करने वाले तुलावटियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर अटल क्लिनिक बनाई जा रही है। ताकि यहां पर आने वाले किसानों का स्वास्थ्य का परीक्षण हो सके।मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा से शुरू होने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। जो उनके लिए गर्व की बात है।
मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि मंत्री कमल ने पटेल कृषि उपज मंडी परिसर में 6.77 करोड़ रुपए की लागत से मुख्य मार्ग का सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण, नाली, वॉक-वे और विद्युतीकरण कार्य, 4.88 करोड़ रुपए की लागत से मंडी प्रांगण में होने वाले आंतरिक मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट कार्य और 4.21 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विद्युतीकरण व उप केन्द्र स्थापना कार्य का भी भूमि पूजन किया।



Source link