शहीदों का श्रद्धांजली: शस्त्र झुकाकर और मौन धारण कर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली, डीआरपी लाईन पर मनाया शहीद दिवस

[ad_1]
खरगोन22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के डीआरपी लाईन में शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा शस्त्र झुकाकर और मौन धारण कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को शहीदों की स्मृति में शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है। डीआरपी लाइन पर जिला पुलिस बल के जवानों और पुलिस महकमें के जिला अधिकारियों ने अमर जवान ज्योति स्थल पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिले के शहीद जवान बसंत वर्मा के पिता को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल 2016 में भूतड़ी अमावस्या पर बड़वाह के नावघाटखेड़ी में ड्यूटी के दौरान नर्मदा नदी में बालक अंतरिक्ष उपाध्याय को डूबने से बचाने में प्रधान आरक्षक बसंत वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर 10 वर्षीय बालक के प्राणों की रक्षा करते समय शहीद हुए। कार्यक्रम के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह ने शहीदों की नामावली का वाचन किया। जिसमें 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक भारतीय पुलिस बल के 264 अधिकारी जवानों के नाम उल्लेखित किया। इसके साथ ही पाल बेरियर पार्टी द्वारा शहीदों की नामावली डायस पर रखी गई। इस कार्यक्रम में डीआइजी तिलक सिंह, एएसपी जितेन्द्र पंवार, मनीष खत्री, एसडीएम ओमनारायण सिंह, एसडीओपी राकेश शुक्ला भी उपस्थित रहे। इस गरीमामय कार्यक्रम का संचालक राजकुमार शर्मा ने किया।



Source link