Chhattisgarh

शहर के वार्ड 6 के देवार पारा में बनेगा सामुदायिक भवन

वार्डवासियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा

महासमुन्द। शहर के वार्ड 6 के देवार पारा में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। आज शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने वार्डवासियों की मांग पर भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर वार्डवासियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

शनिवार को पार्षद बबलू हरपाल व दीपक ठाकुर के नेतृत्व में वार्ड के छबी लाल देवार, कुसु देवार, उमराव देवार, सान देवार, अहसान सोनमोगरी, दिनेश देवार, ज्याता बाई, सुंदरी बाई, कामनी बाई, कुर्बानी बाई, संगीता बाई, रजत बाई, साहिब बाई, सुबानी बाई, सविता बाई, झुमरी बाई आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि यहाँ देवार पारा में एक सामुदायिक भवन की जरूरत है। भवन की मांग को लेकर जिला प्रशासन शासन का ध्यानाकर्षित कराया था। भवन नहीं होने से सामाजिक व अन्य आयोजनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर वार्ड पार्षद बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर सहित वार्डवासियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button