शहर के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण, मिली अनियमिताएं: सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भाबर गुडलक, सुरभि और जागृति मेडिकल स्टोर पहुंचे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Assistant Collector Srijan Verma And Drug Inspector Pooja Bhabar Goodluck, Surbhi And Jagriti Reach The Medical Store
नीमच33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नीमच के मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भाबर द्वारा नीमच सिटी में संचालित मेडिकल संस्थानों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें संस्थानों पर विभिन्न अनियमितता पाई गई। गुडलक मेडिकल नीमच पर दवाइयों का क्रय विक्रय रिकॉर्ड नहीं पाया गया व फार्मेसिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया। इस पर संबंधित मेडिकल संचालक को नोटिस देकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य संस्थान जागृति मेडिकल व सुरभि मेडिकल पर फॉर्मेसिस्ट उपस्थित मिला लेकिन दवाइयों के क्रय विक्रय बिल संधारित नहीं पाए गए। इसके लिए संबंधित को तीन दिन का समय दिया गया है अन्यथा समय सीमा में जानकारी नहीं देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर नीमच पूजा भाभर द्वारा दी गई है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us