व्यापार मेला की घोषणा, व्यापारियों ने शुरू की तैयारियां: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम लगाने के लिए कंपनियों से चर्चा करेंगे कारोबारी, गाड़ियों पर छूट का इंतजार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Businessmen Will Discuss With Companies To Set Up Electronics Showrooms, Waiting For Discounts On Vehicles

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन की राह सोमवार को साफ हो गई है। मेला प्राधिकरण की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ग्वालियर व्यापार मेला साल 2020-21 की तरह ही 25 दिसंबर से आयोजित होगा। ऐसे में मेले में व्यापार करने वाले कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों का कहना है कि वे अभी से कंपनियों से बात कर मेले में भव्य शोरूम लगाने के लिए तैयारी शुरू कर देंगे। वहीं ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि जब तक आरटीओ द्वारा 50% छूट देने की घोषणा नहीं हो जाती, वे मेले में शोरूम बनाने पर विचार नहीं करेंगे।

छूट मिलेगी तो जरूर लेंगे हिस्सा
पिछली बार की तरह अगर आरटीओ द्वारा 50% छूट दी जाती है, तो हम जरूर मेले में हिस्सा लेंगे, छूट नहीं मिलने पर हिस्सा नहीं लेंगे। जैसे ही छूट की घोषणा होगी, हम मेले में शोरूम बनाने के लिए गतिविधियां शुरू कर देंगे। हालांकि जनवरी में वाहनों की कीमतें बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में ग्राहक अगर अभी गाड़ी ले लेता है, तो भी उनके खर्चे में विशेष फर्क नहीं आएगा। -चरणजीत नागपाल, मैनेजिंग डायेरेक्टर, प्रेम मोटर्स

मांगेंगे कारों का एक्स्ट्रा स्टॉक
मेला 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा, यह सुखद। आरटीओ छूट की भी जल्दी घोषणा हो जानी चाहिए। ताकि ऑटोमोबाइल सेक्टर लगाने की तैयारी शुरू कर सकें।अधिक लोगों को छूट का लाभ मिले इसके लिए हम कंपनियों से अतिरिक्त स्टॉक भेजने की भी मांग करेंगे, जिन कारों पर वेटिंग अधिक है, वे भी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश रहेगी। -हरिकांत समाधिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, रॉयल ग्रुप

इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अच्छे व्यापार की है उम्मीद
हम जरूर मेले में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए जल्द ही विभिन्न कंपनियों से चर्चा की जाएगी। कोरोना खत्म हो गया है, ऐसे में उम्मीद है कि मेला पूरी क्षमता के साथ लगेगा। बहुत ही अच्छे व्यापार की उम्मीद है। -नवीन महेश्वरी, डायरेक्टर, मनीष सेल्स

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button