शहपुरा के 72 पटवारियों ने जमा कराया बस्ता: 5 दिनों से हड़ताल पर पटवारी, कल मेहद्ववानी के पटवारी भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

[ad_1]
डिंडौरी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहपुरा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर 5 दिन से हड़ताल में बैठे पटवारियों ने विरोध स्वरूप बस्ता जमा कर दिया है। पटवारियों ने एसडीएम पर मानसिक प्रताड़ित करने और संगठन से बात न करने का आरोप लगाया है।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष बलिराम भवेदी ने बताया कि बुधवार को पटवारी संघ के सदस्य एसडीएम काजल जावला से बात करने पहुंचे थे लेकिन एसडीएम ने कोई बात नहीं की, और चली गई। एसडीएम ऐसी योजनाओं पर काम करने का मानसिक दबाव बनाती है जो इस जिले में संचालित ही नहीं है। बैठकों में पटवारी साथियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करती है। हमने एक साथ में अपने दो पटवारी साथियों को खोया है। अतिरिक्त काम और मानसिक दबाव में उनको अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। हमारी मांगें हैं कि अधिकारी हमारी बात सुने, और समस्या का समाधान करें। किसान हितैषी योजनाओं पर पटवारी काम कर ही रहे हैं। पांच दिन से हड़ताल पर बैठे हैं, कोई अधिकारी बात तक नहीं सुन रहा है।
बुधवार को शहपुरा तहसील क्षेत्र में काम करने वाले 72 पटवारियों ने विरोध स्वरूप बस्ता जमा किया है।गुरुवार को भी मेहद्ववानी तहसील के पटवारी भी बस्ता जमा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Source link