स्टेडियम विस्तारीकरण की मांग: भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने कलेक्टर से लगाई गुहार, ड्रेसिंग, चेंजिंग रूम के साथ बढ़ाए दायरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • BJP Sports Cell Appealed To The Collector, Increased The Scope With Dressing, Changing Rooms

बैतूल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने कलेक्टर से मांग की है। भाजपा नेताओं ने इसके लिए कलेक्टर को पत्र सौंपकर स्टेडियम में अन्य आवश्यक निर्माण और सुरक्षा की व्यवस्था बनाने को कहा है।

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल शहर का एकमात्र स्टेडियम है। सभी खेलों के साथ-साथ सभी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम का विस्तारीकरण रेस्ट हाउस की ओर पोस्ट ऑफिस तक किया जाए।

खिलाड़ियों और टीमों को रोकने के लिए एक बड़े हाल का निर्माण एवं ड्रेसिंग रूम एवं चेंजिंग रूम बनाया जाए। इसके अलावा स्टेडियम की सीढ़ियों पर बैठने में दर्शकों को सुविधा हो उसके लिए अच्छी व्यवस्था हो, स्टेडियम की सीढ़ियों के ऊपर सीमेंटेड लेंटर या टिन शेड डालकर बारिश और धूप से बचने की सुविधा हो। दीवारों को ऊंचा कर बाउंड्रीवाल बनाई जाए, जिससे रात में असामाजिक तत्वों का स्टेडियम में प्रवेश वर्जित हो।

स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति हो जिससे रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं शौचालय की सफाई प्रतिदिन हो। खिलाड़ियों को रात्रि में खेलने के लिए आधुनिक फ्लड लाइट की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी मांग की गई। कलेक्टर जल्द निराकरण की बात कही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button