दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम आज वार्ड 80 में: आप वार्ड के रहवासी हैं तो बता सकते हैं अपनी समस्या; मिलेगा समाधान

[ad_1]
इंदौर25 मिनट पहले
‘दैनिक भास्कर’ का हर रविवार को होने वाने वाला रूबरू कार्यक्रम इस बार 30 अक्टूबर को वार्ड 80 के रहवासियों के लिए रखा गया है। आयोजन निगम कार्यालय, प्रगति नगर, पानी की टंकी के नीचे, अटल उद्यान के पास सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक होगा। इसमें क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम, बिजली कंपनी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर रहवासियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। आप इस वार्ड के रहवासी हैं और अगर आपकी पानी, ड्रेनेज, गंदगी, सड़क, बिजली से जुड़ी समस्या हैं तो आप भी अपनी समस्या बता सकते हैं। इसका समाधान होगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us