शहडोल में समय सीमा की बैठक: महिला स्व सहायता समूहों को सक्रिय बनाएं, ताकि महिलाएं बने सशक्त : कलेक्टर

[ad_1]

शहडोल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सोमवार को समय सीमा की बैठक हुई। जहां कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि, सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण विभागीय अधिकारी रूचि लेकर कराएं, निराकरण अन अटेंडेंट न रहे। निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। शहडोल, बुढार एवं जयसिंहनगर में होने वाला निर्वाचन पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो। आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित जन सेवा शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति वृद्वा पेंशन, जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना (ग्रामीण क्षेत्रों), उज्जवला योजना आदि योजनाओं से वंचित न रहें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सहायिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत सरपंच एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए जन कल्याण शिविर को सफल बनाएं।

बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अमृत सरोवर एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, पेंशन भुगतान, सहकारिता, सहित अन्य विभागों की विधिवत समीक्षा कर संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि, महिला स्व सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की राह प्रशस्त करता है। इसलिए महिला स्व सहायता समूहों को और अधिक सक्रिय बनाया जाए, जिससे समूहों से जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिप्रभा पांडेय, जिला कोषालय अधिकारी आरएम सिंह सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button