शहडोल कलेक्ट्रेट में बैठक: निगरानी व समीक्षा की जिला स्तरीय समिति ने कार्य योजनाओं पर की चर्चा, 6 नगरीय निकाय के विभिन्न कार्यों के लिए 97.46 करोड़ स्वीकृत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- District Level Committee Of Monitoring And Review Discussed The Work Plans, 97.46 Crore Approved For Various Works Of 6 Urban Bodies
शहडोलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज शुक्रवार को अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के स्वीकृत परियोजनाओं की निगरानी व समीक्षा को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जहां जयसिंहनगर, ब्यौहारी व जैतपुर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कलेक्टर की मौजूदगी रही। बैठक में सर्वसम्मति से कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। विभिन्न कार्यों के लिए 97 करोड़ 46 लाख रुपए स्वीकृत की गई है।
जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग अंतर्गत अमृत 2.0 के तहत नगर पालिका शहडोल में सरफा नदी में गाद निकालना, पिचिंग, सफाई, सोन नदी में अतिरिक्त 12 एमएलडी स्टोरेज के लिए बैराज निर्माण, 1 इंटेक वेल, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, 5 नग नई टंकी निर्माण, पुरानी बस्ती स्थित 6 टंकियों के रिपेयरिंग कार्य, इंटेक व डब्ल्यूटीपी में पंप रिपेयरिंग आदि कार्य स्वीकृत किया गया है।
नगरपालिका धनपुरी में पानी टंकी निर्माण, फीडर मेन स्थापन, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन कार्य स्वीकृत किए गए हैं। नगर परिषद बुढ़ार में पानी टंकी निर्माण, फीडर मेन स्थापन, डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन कार्य और जयसिंहनगर में पानी टंकी मरम्मत, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन, बाउंड्रीवॉल निर्माण व अन्य कार्य स्वीकृत की गई है।

ब्यौहारी में पानी टंकी निर्माण 2 नग, क्लियर वॉटर पंप, फीडर मेन स्थापन, डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, एचडीपीई लाइन, पंप हाउस निर्माण अन्य कार्य व नगर पालिका बकहो में पानी टंकी निर्माण कार्य, इंटेक वेल, रो वाटर पंप स्थापन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, डिस्ट्रीब्यूशन मेन लाइन व एचटी लाइन और ट्रांसफॉर्म स्थापन सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
योजना अंतर्गत सिटी वाटर व वायलेंस प्लान, सिटी वाटर एक्शन प्लान के अनुक्रम में स्टेट वाटर एक्शन प्लान का अनुमोदन भारत सरकार की अपेक्स कमेटी की ओर से किया गया है। जिसमें शहडोल जिले के धनपुरी, बुढार, खांड़, जयसिंहनगर एवं बहको निकायों की जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। स्पेशल ट्रांच में शहडोल नगर पालिका की परियोजना अपेक्स कम्युनिटी की ओर से स्वीकृत की गई है।
पेयजल समस्या को गंभीरता से ले
बैठक में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि, जिले में नगरीय क्षेत्रों में लोगों को जल समस्या से निजात मिलेगा और पेयजल की कठिनाइयां पूरी तरह दूर होंगी। सभी सीईओ ग्रामीण परिवारों की पेयजल समस्या को गंभीरता से चिंतन कर स्वीकृत परियोजनाओं को मूर्त रूप दें।
विधायक ब्योहारी शरद कोल ने कहा कि, अमृत 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा में पूर्ण किए जाए। कार्यों की सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण आवश्यक है, जिससे समय पर इस योजना की मंशा को धरातल पर अमली-जामा पहनाया जा सके।
सही समय में उपलब्ध हो सके जल
कलेक्टर वंदना वैद्य ने समस्त सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि, सभी कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्तायुक्त पूर्ण हो। कार्यों की रूपरेखा तैयार कर अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराए। कार्य योजना ऐसे तैयार किए जाएं, जिससे लोगों को सही समय में जल उपलब्ध हो सके।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ब्योहारी श्रीकृष्ण राजन गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बुढार कैलाश विश्नानी, ई नगरीय प्रशासन विभाग शोभाराम शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग प्रतीक खरे, जिला शहरी विकास अभिकरण अमित कुमार तिवारी, सीईओ धनपुरी रविकरण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Source link