शव आते ही गांव में मची चीख-पुकार: खरगोन टैंकर ब्लास्ट में 48 घंटे में 8 लोगों ने तोड़ा दम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • There Was A Scream As Soon As The Body Reached The Village, 5 Days Ago The Accident Happened Near Anjangaon; 8 Deaths Occurred In 24 Hours

खरगोन4 घंटे पहले

खरगोन जिले में हुए डीजल-पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है। दो लोगों की मौत पहले हो गई थी। बीते 48 घंटों के दौरान 8 अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। इनके शव जैसे ही गांव में पहुंचे, वहां चीख-पुकार मच गई।

ये हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र की सीमा पर बसे अंजनगांव 5 दिन पहले हुआ था। रविवार को अंजनगांव में 6 और बन्हूर गांव में एक शव का अंतिम संस्कार किया गया। इंदौर के एमवाय अस्पताल से जब शव गांव लाए गए, तो वहां का माहौल बेहद गमगीन हो गया और चीख पुकार मच गई। महिलाएं बेहोश हुए जा रही थीं। किसी ने बेटा खोया, किसी ने पिता, तो किसी ने पति।

बुधवार को हुआ था टैंकर में ब्लास्ट
26 अक्टूबर को बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ था। जिसमें एक युवती घटनास्थल पर ही कंकाल बन गई थी। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 7 बच्चे और 14 महिला-पुरुष शामिल थे। 17 घायलों को इंदौर रेफर किया गया। 4 का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है।

पेट्रोल-डीजल टैंकर के पलटने के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठने लगीं। अचानक ही पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट हो गया। एक युवती घटनास्थल पर ही कंकाल बन गई थी।

पेट्रोल-डीजल टैंकर के पलटने के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठने लगीं। अचानक ही पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट हो गया। एक युवती घटनास्थल पर ही कंकाल बन गई थी।

शनिवार को 5 व रविवार को 3 ने दम तोड़ा
हादसे के बाद घटनास्थल से 20 साल की रंगू बाई उर्फ गुड़िया का कंकाल मिला था। गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई थी। शनिवार को 5 और रविवार को 3 अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। रविवार काे राहुल पिता गोरेलाल, मालूबाई पत्नी वीरसिंह, रमेश पिता सुभाष की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल सभी लोग इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती थे। मृतकों के शव जब अंजनगांव लाए गए, तो अंजनगांव और आसपास शोक की लहर फैल गई।

रंगू उर्फ गुड़िया (20) रोज की तरह परिवार के साथ सुबह हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। यहां पेट्रोल का टैंकर जल रहा था। वह उसे देखने लगी। अचानक टैंकर में ब्लास्ट हो गया। उसे संभलने का मौका नहीं मिला। टैंकर से पेट्रोल गुड़िया पर आ गिरा। वह गड्‌ढे में खड़ी थी। गड्‌ढे में भी पेट्रोल भर गया। आग भभकी और चंद सेकेंड में गुड़िया का सिर्फ कंकाल ही बचा।

रंगू उर्फ गुड़िया (20) रोज की तरह परिवार के साथ सुबह हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। यहां पेट्रोल का टैंकर जल रहा था। वह उसे देखने लगी। अचानक टैंकर में ब्लास्ट हो गया। उसे संभलने का मौका नहीं मिला। टैंकर से पेट्रोल गुड़िया पर आ गिरा। वह गड्‌ढे में खड़ी थी। गड्‌ढे में भी पेट्रोल भर गया। आग भभकी और चंद सेकेंड में गुड़िया का सिर्फ कंकाल ही बचा।

लोग फफकते हुए कह रहे थे ये गुड़िया है…
हादसे के बारे में बताते हुए मृतक गुड़िया की बहन ने कहा, चंद सेकेंड में गुड़िया कागज की तरह जलकर राख हो गई। हमें भी कंकाल देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये लड़की गुड़िया ही है। पहचान बताई पर आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। वहां बस एक खोपड़ी दिख रही थी। बाकी सबकुछ चीथड़े-चीथड़े हो चुका था। लोग फफकते हुए हर किसी को बता रहे थे कि ये गुड़िया है…।’ सोशल मीडिया पर गुडिया के कंकाल के फोटो-वीडियो जिंदगीभर हमें सालते रहेंगे।

बर्न यूनिट में सिर्फ कराहती आवाजें गूंज रहीं, बाहर मुरझाए चेहरे…
इंदौर के एमवाय अस्पताल में बर्न यूनिट में इतनी कराहती आवाजें गूंज रही हैं कि स्टाफ की आंखें भी डबडबा जाती हैं। बाहर बैठे परिवार के लोगों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। जैसे कोई आया और जिंदगीभर के लिए सबकुछ खत्म कर गया।

रविवार को अंजनगांव शव पहुंचे, तो वहां चीख-पुकार मच गई। यहां शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

रविवार को अंजनगांव शव पहुंचे, तो वहां चीख-पुकार मच गई। यहां शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

अब तक इन लोगों की मौत हुई
रंगू बाई (20) पिता गोरेलाल (20) जिंदा जल गई थी। मीरा बाई (35) पति बबलू की मौत गुरुवार को हुई। इसके अलावा शनिवार और रविवार को 8 अन्य लोगों की मौत हुई। जिनके नाम इस तरह हैं…

– अनिल (25) पिता नत्थू – हीरालाल (25) पिता सरदार – नत्थू (45) पिता नानसिंह – मालूबाई (40) पति वीरसिंह – कन्हैया (40) पिता तेरसिंह – राहुल (19) पिता कन्हैया – मुन्ना (25) पिता भावसिंह – रमेश (32) पिता सुभान

इसके अलावा शिवानी पिता प्रकाश (12), उसकी मां सुरमा, लक्ष्मी (13) पिता गोरेलाल, कमला (35) पति कालू, बादल (16) पिता मनुसिंह , सपना (18) पिता गोरेलाल व रामसिंह (30) पिता नानसिंह एडमिट हैं। मृतक अनिल को दो बच्चे हैं, जबकि मनुसिंह की तीन महीने की बेटी है।

शवों के गांव पहुंचते ही वहां शोक फैल गया। लोगों ने बमुश्किल परिवारवालों को संभाला।

शवों के गांव पहुंचते ही वहां शोक फैल गया। लोगों ने बमुश्किल परिवारवालों को संभाला।

खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि अस्पताल में राहुल पिता गोरेलाल, मालूबाई पति वीर सिंह और रमेश पिता सुभाष की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए तत्काल दिए गए। परिवारवालों को सात दिन में 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

आंखों के सामने जलकर कंकाल हुई बहन:सिर्फ खोपड़ी मिली; पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट की आंखोंदेखी

घर से पानी भरने गई एक युवती पेट्रोल टैंकर में हुए ब्लास्ट की आग में जलकर खाक हो गई। उसकी दूसरी बहन 100% जल चुकी थी। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आंखों के सामने जलकर कंकाल हुई बहन

बम की तरह फटा टैंकर, कंकाल बन गई युवती:बेकाबू होकर पलटा, 7 बच्चों समेत 21 घायल​​​​​​

खरगोन में बुधवार तड़के पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। साथ ही वहां मौजूद 21 लोग झुलस गए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button