शर्टलेस होकर क्यों घूमना चाहती हैं Sapna Choudhary? वीडियो देखते होते ही सिर पकड़ लेंगे आप, बुरी तरह से ट्रोल

Sapna Choudhary Shirtless Walk- हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग पहचान देने वाली सपना चौधरी को भला कौन नहीं जानता है। फिल्में, गाने और लाइव स्टेज शोज करने के बाद आज सपना चौधरी के फैंस पूरे देश में मौजूद हैं।बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में कहा है कि वो शर्टलेस होकर घूमेंगी। इसके पीछे क्या कारण है ये जानकर आप चौकने वाले हैं। इस दौरान सपना शुभांकर मिश्रा की पॉडकास्ट पर मौजूद थीं और उनसे पूछा गया था कि अगर एक दिन के लिए किसी सेलिब्रिटी की तरह जिंदगी जीने का मौका मिले तो वो कौन होगा और आप क्या करना चाहेंगी। इसके बाद सपना चौधरी ने सुपरस्टार संजय दत्त का नाम लिया और बताया कि वो उनके पसंदीदा एक्टर हैं।
Read more at:
संजय दत्त बनने के बाद वो उनकी तरह घूमेंगी लेकिन बॉडी काउंट की बात नहीं रहीं। सपना ने कहा, ”संजय दत्त का जिंदगी जिंयूगीं और शर्टलेस होकर वॉक करूंगी। संजू बाबा मुझे अच्छे लगते हैं। मुझे उनका गाना, ‘ऊपर वाला अपने साथ है’ बहुत पसंद है।” बता दें कि ये कहकर सपना फिर से ट्रोल हो रही हैं क्योंकि ‘ऊपर वाला अपने साथ है’ गाना संजय कपूर और जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गया था।संजय दत्त से इस गाने का कोई लेना देना नहीं है। सपना चौधरी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि संजय दत्त की तरफ से फिलहाल किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन लोग सपना चौधरी के इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। वो कुछ ऐसा कह रहे हैं जो काफी मजेदार है।
लोग सपना चौधरी का मजाक बना रहे हैं। एक ने लिखा, ”यह गाना सिर्फ तुम फिल्म का है संजय कपूर और जैकी श्रॉफ हैं जैकी श्रॉफ टाइगर श्रॉफ के पापा हैं और संजय कपूर अनिल कपूर के भाई हैं मतलब कुछ भी।” एक ने लिखा, ”जैकी श्रॉफ और संजय कपूर का गाना है.. क्या ये सही है।” एक ने लिखा, ”कुछ भी बोल रही है मैडम।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है..