शरीर को फिट रखने के लिये है साईकिलिंग अभियान – एसएसपी विजय अग्रवाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से आज फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईकिलिंग अभियान का विशेष संस्करण संडे आफ आन सायकल फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के तारतम्य में पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में विजय अग्रवाल भापुसे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग की उपस्थिति में किया गया।
उक्त आयोजन के दौरान एसएसपी अग्रवाल द्वारा साईकिलिंग सवारों को रवाना करने के पूर्व अपने प्रेरणास्त्रोत उद्बोधन में कहा गया कि यह फिट इंडिया पहल के तहत साईकिलिंग का आयोजन आज के लिये नहीं है वरन् लगातार अपने शरीर को फिट रखने के लिये है। हमें लगातार फिट रहना तो प्रत्येक दिवस फिटनेस के प्रति ध्यान देना होगा ताकि रिटायरमेंट के बाद भी अच्छी जिंदगी का निर्वहन कर सके। इस अभियान में अच्छे से शामिल होवें और आगे भी प्रतिदिन अपने जीवन साइकिल का उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखें।
उक्त साईकिल रैली को सहायक उप निरीक्षक अनिल शुक्ला एवं सहायक उप निरीक्षक खोमन प्रसाद पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साईकिल रैली पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम , दुर्ग से गांधी चौक से पटेल चौक से गंजपारा चौक वापस-गंजपारा चौक से पटेल चौक से गांधी चौक से पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम , दुर्ग तक किया गया। उक्त आयोजन के दौरान चन्द्र प्रकाश तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) जिला दुर्ग , नीलकंठ वर्मा निरीक्षक रक्षित आरक्षी केन्द्र दुर्ग , लायक राम डहरिया कंपनी कमांडर , योगेश कुमार चन्द्रा कंपनी कमांडर , वासुदेव बढ़ई कंपनी कमांडर सातवीं वाहिनी छसबल भिलाई तथा जिला दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी एवं छ.स.बल.के अधिकारी/कर्मचारी उक्त सायकल रैली में सम्मिलित हुये।