Chhattisgarh

 KORBA BREAKING NEWS : 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे परिवार के लोग, इधर बेटी ने उठा लिया खौफनाक कदम

कोरबा,3 सितम्बर। कोरबा में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके घर के लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इधर, उनकी गैरमौजूदगी में बेटी ने खौफनाक कदम उठा लिया। रामपुर चौकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पथर्रीपारा बस्ती में कुमार महंत का परिवार रहता है। कुमार महंत किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके 2 बेटे और एक 19 साल की बेटी कामनी महंत भी थी। कामनी इन दिनों प्राइवेट 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है कि परिवार के लोग गुरुवार को कहीं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे।इधर, परिजन जब शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी कामनी कोई जवाब नहीं दे रही थी। इस पर परिवार के लोग किसी तरह से दरवाजा तोड़कर अंदर गए, तब उन्होंने एक कमरे में फंदे से लटकी हुई उसकी लाश देखी। जिसके बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी।गुरुवार को शाम हो चुका था। इस वजह से शव का पीएम नहीं हो सका। अब शुक्रवार को शव का पीएम किया गया है। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आ सकी है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। मगर अब तक ये पता नहीं चल सका है कि छात्राने ऐसा कदम क्यों उठाया है।

Related Articles

Back to top button