National

शराब बिक्री से सरकार की आमदनी 6 महीनों में 12% से ज्यादा बढ़ी

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के लिए शराब बिक्री से होने वाला राजस्व लगातार बढ़ रहा है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआती छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में एक्साइज रेवेन्यू कलेक्शन में सालाना आधार पर 12% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में जहां VAT सहित राजस्व ₹3,731.79 करोड़ था, वहीं इस वर्ष यह बढ़कर ₹4,192.86 करोड़ हो गया।

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही ₹6,000 करोड़ के सालाना लक्ष्य का आधा से ज्यादा हिस्सा प्राप्त हो चुका है। पहले यह लक्ष्य ₹7,000 करोड़ तय किया गया था, जिसे बाद में घटाकर ₹6,000 करोड़ किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक, वैट को छोड़कर मासिक उत्पाद शुल्क प्राप्तियां वित्त वर्ष 2024-25 में औसतन ₹279.81 करोड़ थीं, जो इस साल बढ़कर ₹517.26 करोड़ (84.86% वृद्धि) हो गईं। वहीं, वैट को छोड़कर कुल राजस्व ₹2,598.04 करोड़ से बढ़कर ₹3,043.39 करोड़ (17% वृद्धि) पर पहुंच गया।

अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि त्योहारों के सीजन, खासकर दीपावली और नए साल के दौरान शराब की बिक्री में और इजाफा होगा, जिससे वार्षिक लक्ष्य पार होने की संभावना है। सरकार ने नई आबकारी नीति तैयार करने के लिए मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसका उद्देश्य राजस्व बढ़ाना, पारदर्शिता लाना और उपभोक्ता हितों की रक्षा करना है।

Related Articles

Back to top button