नवरात्रि के पहले सौंदर्यीकरण: माता टेकरी पर निर्माण कार्य जारी; प्रसादालय प्लाजा, भव्य प्रवचन हॉल पर हो रहा काम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Construction Work On Mata Tekri Continues; Work Is Going On On Prasadalaya Plaza, Grand Discourse Hall

देवास2 मिनट पहले

देवास माता टेकरी पर आगामी नवरात्रि में भक्तों को सौंदर्यीकरण के साथ नया स्वरुप दिखाई देगा। जिसके चलते लगातार माता टेकरी पर निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहे है।

पिछले कुछ दिनों से टेकरी पर लगभग 04 करोड़ की लागत से नया बड़ी माता प्रसादालय प्लाजा, भव्य प्रवचन हॉल, नवीन शंख द्वार, पाथवे सौंदर्यीकरण, हनुमान मंदिर रोड़ व अन्य कार्य किए जा रहे है।

रोप वे के सामने लाल पत्थर से बन रहे भव्य प्लाजा को इस नवरात्रि के पहले पूर्ण कर दर्शनर्थियों के लिए खोल दिया जाएगा जो नवरात्र में भक्तों को अलग ही प्रतीत होगा। आगामी 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं, जिसको लेकर अब तैयारियां जोरों पर चल रही है।

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने की व्यवस्था बनाए रखने व गौरव दिवस पर्व को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। देवास में माता चामुंडा, मां तुलजा भवानी के मंदिर पर दर्शन के लिए

नवरात्र में दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता टेकरी पहुंचते है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसके लिए जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जूट गया है। जिला प्रशासन ने देवास की नई पहचान के लिए गौरव दिवस मनाने की तैयारी की है।

इस गौरव दिवस को 26, 27 व 28 को मनाया जाएगा। जिसमें कन्या भोजन, माता की महाआरती, भजन संध्या भव्य चुनरी यात्रा जैसे आयोजन शामिल है। चुनरी यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी 27 तारीख को आने की संभावना है उसको लेकर भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button