Chhattisgarh

शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के थाना बलौदा क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर युवक के साथ मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जय कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष, निवासी नवापारा (ब), थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वीरेंद्र कुमार पटेल, निवासी नवापारा (ब), दिनांक 28 जनवरी 2026 को अपने दो दोस्तों के साथ गांव में आयोजित नवधा रामायण देखने गया था। कार्यक्रम के बाद वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान रात्रि करीब 8.15 बजे आरोपी जय कुमार पटेल वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पास में पड़े ईंट के टुकड़े से मारपीट कर प्रार्थी को चोट पहुंचाई।

घटना की सूचना पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जय कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, अनुज खरे एवं रोहित साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button